Episodios

  • Episode 6 राघोजी भांगरे
    May 20 2023

    अंग्रेजों ने ⁠सह्याद्री⁠ के लोगों को गुलाम बना लिया। लोगों ने साहूकारों से धन उधार लेना शुरू कर दिया। मुद्रा के बदले मे लोगों से भूमि हथियाना शुरू कर दिया। इसलिए राघोजी भांगरे ने ⁠ब्रिटिश⁠ के खिलाफ विद्रोह शुरू कर दिया। इसके बाद राघोजी भांगरे ने ब्रिटिश ⁠खजाना⁠ कई बार और लोगों को दिया। राघोजी भांगरे ने ब्रिटिश शासन से अपने क्षेत्र को मुक्त घोषित कर दिया।⁠⁠

    Más Menos
    3 m
  • Episode 5 राणा पूंजा भील
    May 19 2023

    मेरे प्रिय भाइयों और बहनों को आज हम मसीहा 'वीर शिरोमणि राणा पूंजा' भील के इतिहास के बारे में जानने वाले है। वीर राणा पूंजा भील एक ऐसे नायक थे जिनके पराक्रम से दुश्मन भी थर-थर कांपते थे। ये भीलो के ही नहीं अपितु पूरे देश के एक महान क्रांतिकारी हुए है। इन्होंने अपने जीवन में कभी हार स्वीकार नहीं की थी

    Más Menos
    3 m
  • Episode 4 खाज्या नायक
    May 18 2023

    आज की युवा पीढ़ी उन अनगिनत वीर योद्धाओं के बारे में नहीं जानती जिन्होंने माँ भारती को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया क्योंकि चंद चापलूस और झोलाछाप इतिहासकारों नें एक ही परिवार के गुण गाने में अपनी कलमों का उपयोग किया | यही कारण है कि जिन महान वीर हुतात्माओं के कारण देश ने स्वतंत्रता प्राप्त की उनके शोर्य, पराक्रम और बलिदान से अधिकांश देशवासी, खासकर वर्तमान युवा पीढ़ी परिचित ही नहीं है | आइये आज आप सभी का परिचय कराते है एक ऐसे ही वीर और महान योद्धा खाज्या नायक से जिन्होंने मंगल पाण्डेय के समान ब्रिटिश आर्मी से बगावत कर अमरता को प्राप्त किया |

    Más Menos
    5 m
  • अमर शहीद वीर बाला कालीबाई
    May 17 2023

    डूंगरपुर की भील बालिका काली बाई ने गुरुजी को बचाने दे दिए थे प्राण

    पुलिस गुरुजी सेंगाभाई को घसीटकर ले जाने लगी तो कालीबाई ने दौड़कर रस्सी काटकर अपने गुरुजी को बचाया ही नहीं बल्कि हंसिया लेकर पुलिस को ललकारा।

    ऐतिहासिक पटल पर गांव रास्तापाल, जिला डूंगरपुर, राजस्थान की पहचान अमर शहीद वीर बाला कालीबाई के नाम से की जाती है। आदिवासी समुदाय भील के सोमा भाई के घर में वीर काली बाई का जन्म जून 1935 में माता नवली की कोख से हुआ। मात्र 12 वर्ष की उम्र में इस क्रांतिकारी बाला ने 19 जून 1947 को जागीरदारों व अंग्रेजों के शोषण के विरूद्ध बहादुरी की एक जोरदार मिसाल कायम कर आदिवासी समाज में शिक्षा की अलख जगाई


    Más Menos
    5 m
  • वीरांगना लीपा
    May 16 2023

    वीरांगना लीपा को हम अंडमान की पना कह सकते हैं, जिसने मातृभूमि के सम्मान के लिए अपने गर्भस्थ शिशु को बलिदान कर दिया। अंडमान में 17 मई 1859 को अंग्रेजों और अंडमान की जनजातियों के बीच एबरडीन का युद्ध हुआ। 15 हजार अंडमानियों ने अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध प्रारंभ किया, परंतु अंडमानियों की सारी रणनीति की जानकारी लीपा के पति विश्वासघाती दूधनाथ तिवारी ने अंग्रेजों को दे दी। अंडमानी युद्ध हार गए। लीपा ने दूधनाथ के गर्भ को नष्ट करके अपने प्रखर राष्ट्रवाद का परिचय दिया।


    Más Menos
    7 m
  • Unveiling Legends: The Hidden Gems of Tribal Tales
    May 15 2023
    आपका स्वागत है प्रिय श्रोताओं के सामरिक और प्रभावशाली युग में! हमारा आज का पॉडकास्ट एक अनोखा दृष्टिकोण लेकर आपके सामने है जो भारतीय उपमहाद्वीप के एक अत्यंत महत्वपूर्ण और गर्व का विषय है - \'अनुसूचित जनजाति के विद्रोही सेनानी।\' आरंभिक समयों से ही, भारतीय उपमहाद्वीप विविधताओं का घर रहा है। यहाँ कई जनजातियाँ रहती हैं, जिन्हें अनुसूचित जनजाति कहा जाता है। इन जनजातियों के लोगों ने वर्षों से लड़ाई और संघर्ष करके अपने अधिकारों के लिए अद्वितीय योगदान दिया है। हमारे प्रिय श्रोताओं, इस पॉडकास्ट के माध्यम से, हम उन्हीं वीर योद्धाओं के बारे में बात करेंगे, जो अपने जीवन और साहसिकता के माध्यम से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए हैं। हम जानेंगे कि कौन-कौन से विप्लवी नेताओं ने अपने जीवन का खतरा उठाकर, उन्हें प्रशासनिक अत्याचार, सामाजिक असमानता और स्वाधीनता के लिए लड़ाई लड़ी?
    Más Menos
    1 m